देहरादूनः राज्य में सड़क हादसों की वजह से आए दिन कई लोगों को अपनी जिदंगी गवानी पड़ती है। ऐसा ही एक हादसा राजधानी दून से सामने आया है। जहां लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से बुलेट सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें कि हादसा सोमवार को दिन में करीब साढ़े चार बजे के आसपास हुआ। रोडवेज की बस हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही थी। तभी देहरादून की ओर से एक बुलेट बाइक सामने से आ गई। और बुलेट सीधे बस से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और तीनों घायलों को जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में रजनीश 23 पुत्र गिन्ना निवासी सभावाला देहरादून और आशीष 19 पुत्र सुरेश कुमार निवासी उम्मेदपुर प्रेमनगर देहरादून की मौत हो गई। वहीं तीसरे अक्षय कुमार 21 पुत्र सुरेश निवासी बद्रीपुर देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया। अक्षय को पहले हिमालयन अस्पताल लाया गया था, जहां से कैलाश अस्पताल देहरादून के लिए रैफर किया गया है।
कोतवाल राकेश गुसांई का कहना है कि मृतक रजनीश फोटोग्राफी का काम करता था। वहीं पुलिस रोडवेज बस चालक से पूछताछ कर रही है। मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।