Uttarakhand News

मानसी के अंक कम करने पर उत्तराखंड बोर्ड को जाना पड़ा हाईकोर्ट


देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड में उत्तर पुस्तिका की जांच को लेकर हमेशा से उगलिया उठाई गई है । इसी बिच उत्तराखंड बोर्ड की एक ओर लापरवाई सामने आ रही है । पिछले साल रूद्रप्रयाग जिले के तिलवाड़ा कॉलेज की मानसी ने उत्तर पुस्तिका की जॅाच के बाद कम अंक देने की अरोप लगाया था, दरअसल मानसी को इंटरमीडिएट में  500 में से 411 अंक प्राप्त हुए थे और साथ ही हिंदी में 54 अंक मिले । जिससें मानसी संतुष्ट नहीं हुई और दोबारा उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए कंप्लेंट करी जिसके बाद मानसी के 12 अंक बढ़े पर मानसी 12 अंको से भी संतुष्टी नहीं मिली और मानसी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद कोर्ट ने उत्तराखंड बोर्ड को कमेटी का गठन कर मानसी की उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन कर दस दिन के भीतर रिजल्ट सहित स्क्रूटनी रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। न्यायाधीश न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ के समक्ष बोर्ड की और से रिजल्ट व स्क्रूटनी रिपोर्ट पेश की गई । कोर्ट ने रिपोर्ट में पाया कि उत्तर पुस्तिका के फिर से मूल्यांकन के बाद मानसी के हिंदी में साढे़ सात अंक और बढ़ गए है । रीचेक कराने व याचिका दायर करने के बाद हुए पुनर्मूल्यांकन से 20 अंक बढ़ गए ।

To Top