उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 199 मामले सामने आए हैं। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3982 पहुंच चुका है जबकि 2995 मरीज ठीक हो गए हैं। गुरुवार की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले 91 मामले ऊधमसिंह नगर से हैं। इसके अलावा 34 नैनीताल, 27 देहरादून, दस टिहरी गढ़वाल, 30 हरिद्वार, तीन-तीन चमोली और पौड़ी गढ़वाल, एक चंपावत में सामने आया है। वहीं, 47 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। अबतक 50 की मौत भी हो चुकी है। वर्तमान में 904 मामले एक्टिव हैं, जबकि 33 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट भी नीचे आ गया है।