उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 75 नए मामले सामने आए हैं। कुछ देर पहले ही हेल्थ Department ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है जिसके अनुसार चमोली में 3, देहरादून में 16, हरिद्नार में 15, पौड़ी में 1, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 30 और ऊधमसिंह नगर में 4 मामले सामने आए हैं जबकि 6 लोग ठीक हुए हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की कुल संख्या 1637 हो गई है, फिलहाल अभी राज्य में 778 एक्टिव केस है। इसके अलावा ठीक होने वालों की संख्या 837 है और कोरोना वायरस के चलते 15 लोगों की जान चले गई है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस को हराने वालों का प्रतिशत 50 ज्यादा है जो राहत की बात है। लेकिन पहाड़ी जिलों में मरीजों की बढ़ती संख्या ने लोगों को थोड़ा परेशान किया है।
राज्य मे अभी तक 34604 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।4654 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी। जबकि आज 1163 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव। आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 819 सैम्पल।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1637 मामले
अल्मोड़ा, 74,बागेश्वर 40,चमोली 37,चंपावत 48,देहरादून 419,हरिद्वार 169,नैनीताल 334,पौड़ी 53,पिथौरागढ़ 51,रुद्रप्रयाग 35,टिहरी 253,ऊधमसिंहनगर 99
,उत्तरकाशी में 25 मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना के 2 लाख 86 हजार 579 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं और 8,102 लोगों की जान गई है। इस बीच देश में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1.41 लाख मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 1.37 लाख है। इस तरह देश में कोरोना वायरस की रिकवरी दर लगभग 49.21% है। भारत, दुनिया में कोरोना वायरस से पांचवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं।