देहरादूनः राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। सड़क हादसों के वाजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही एक सड़क हादसा देहरादून से सामने आया है। जहां उत्तराखंड के फुटबॉल खिलाड़ी रोहित नेगी की बाइक हादसे में मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः Corona के खौफ के बीच इंटरनेट पर वायरल हुई यह शॉर्ट फिल्म,देखकर उड़ जाएंगे होश
यह भी पढ़ेंः रातों रात TikTok स्टार बनी हिंदी-पंजाबी बोलने वाली विदेशी भाभी,वीडियो वायरल,देखें
यह भी पढ़ेंः हल्द्वानीः कुत्ते ने भौंका तो पड़ोसी ने चला दी गोली,पैर में लगा छर्रा
बता दें कि हादसा रविवार को उस समय हुआ जब वह अपनी बाइके से पौड़ी से देहरादून आ रहा था। ऋषिकेश के पास शिवपुरी में किसी अज्ञात वाहन से रात साढ़े सात बजे रोहित की बाइक टकरा गई। और उसकी मौत हो गई। रोहित देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का छात्र था। उसने मोहन बागान सेल फुटबॉल एकेडमी झारखंड में भी अपना हुनर का लोहा मनवाया है। दिल्ली में फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में उसकी अस्थाई नौकरी लगी थी। वह दिल्ली के प्रसिद्ध क्लब गढ़वाल हीरोज एफसी से फुटबॉल खेल रहा था। रोहित ने उत्तराखंड, दिल्ली, झारखंड में फॉरवर्ड की भूमिका में खेलकर अपने खेल से सभी का दिल जीता।
रोहित ने देहरादून फुटबॉल लीग चैंपियन दून स्टार फुटबॉल एकेडमी से बेहतरीन खेल खेलकर अपना जलवा दिखाया था। रोहित की मौत पर उत्तराखंड राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र सिंह रावत, देहरादून फुटबॉल एकेडमी, उत्तराखंड फुटबॉल रेफरी एसोसिएशन और उत्तराखंड सुपर लीग के समस्त खिलाड़ियों, कोच, रेफरी व सदस्यों की तरफ से संवेदना व्यक्त की गई है। वहीं रोहित की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
ps-amar ujala