Uttarakhand News

खुशखबरी: उत्तराखण्ड में 2500 पदों के लिए जल्द होगी भर्ती, समूह ग के लिए आवेदन


उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी के सपने देख रहे युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर आई है। समूह ग के ढाई हजार पदों की भर्ती जल्द शुरू होगी। इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयारी कर रहा है। शिक्षा विभाग में एलटी टीचरों के 1200 पदों पर भर्ती होनी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में इंटरमीडिएट स्तर की कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 746 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 22 जुलाई तक इन पदों की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसके बाद आयोग की ओर से एलटी टीचर, सहायक लेखाकार, वैयक्तिक सहायक, प्रयोगशाला सहायक, मानचित्रकार, पटवारी, अमीन समेत अन्य पदों के लगभग 2500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए आयोग की ओर से तैयारी की जा रही है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग के पास विभिन्न विभागों से मिले प्रस्तावों के आधार लगभग 2500 पदों के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आपकों बता दे की उत्तराखण्ड राज्य में भर्ती की प्रक्रिया काफी दिनों से लॉकडाउन के कारण रुकी हुई थी। पर अब सरकार ने फैसला किया है की जल्द ही राज्य में खाली सभी पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी।

Join-WhatsApp-Group

आपकों बता दे की उत्तराखण्ड राज्य में भर्ती की प्रक्रिया काफी दिनों से लॉकडाउन के कारण रुकी हुई थी। पर अब सरकार ने फैसला किया है की जल्द ही राज्य में खाली सभी पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी।

To Top