Uttarakhand News

अब 1 मई तक बंद रहेंगे उत्तराखंड के सरकारी दफ्तर, जारी हुए आदेश


देहरादून: प्रदेश के सरकारी दफ्तरों को लेकर एक बार फिर आदेश जारी हो गए हैं। अब सभी सरकारी दफ्तरों को एक मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले शासनादेश जारी हुए थे कि उत्तराखंड के सभी सरकारी दफ्तर 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे। मगर अब कोरोना की रोकथाम हेतु फैसला आगे बढ़ा दिया गया है। मतलब एक मई तक लिए दफ्तरों को बंद किया गया है। लिहाजा जेखा जाए तो उत्तराखंड में कोरोना का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन पहले से ज़्यादा संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि कई जगह कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना की रोकथाम की दिशा में अब सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें लिखा है कि 29, 30 अप्रैल व एक मई को दफ्तर बंद रहेंगे। बाकी की शर्तें यथावत रहेंगी।

To Top