हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस को हराकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 2500 पार हो गई है। शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज 45 मामले सामने आए और 21 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 2502 हो गई है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 3093 हो गया है। उत्तराखंड में अब 522 एक्टिव केस हैं।
शनिवार को सामने आए मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा ऊधमसिंह नगर में 17 मामले सामने आए। इसके बाद देहरादून में 7,बागेश्वर में 6, उत्तरकाशी में 5, नैनीताल में 4,अल्मोड़ा में 2 ,पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में एक-एक मामला सामने आया।
उत्तराखंड के कुल मामलों पर नजर
अल्मोड़ा 192, बागेश्वर 92,चमोली 76, चंपावत 59, देहरादून 742, हरिद्वार 318, नैनीताल 530,पौड़ी 144, पिथौरागढ़ 67, रुद्रप्रयाग 66, टिहरी 427, ऊधमसिंह नगर 306 और उत्तरकाशी 80