कोरोना की वजह से जिस इंडस्ट्री पर सबसे बुरा प्रभाव पड़ा है वो है पर्यटन। पर अब उत्तराखंड सरकार धीरे-धीरे ही सही कुछ नियमों में तब्दीली कर पर्यटन क्षेत्र को होने वाले नुकसान को कम करने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बाहरी राज्यों से कोई कोविड विजेता उत्तराखंड में घूमने के लिए आना चाहता है तो उनके लिए किसी तरह की रोक नहीं हैं। उन्हें प्रदेश में आने की अनुमति दी जाएगी। इससे प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके लोग उत्तराखंड की वादियों का आनंद ले सकेगे।
मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बाहरी राज्यों से कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों को प्रदेश में आने की अनुमति देने का फैसला लिया गया है। जिन लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है अब उन्हें किसी भी तरह की रोक टोक नहीं है। वह आराम से उत्तराखंड में घूम सकते है और उन्हें कोई कोरोना टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट भी नहीं दिखानी होगी और ना ही उन्हें राज्य में आने के बाद 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा। सरकार ने अन्य पर्यटकों के लिए 72 घंटे पहले आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैब से जांच करने वाले पर्यटकों को प्रदेश में आने की अनुमति दी है।
यदि कोई पर्यटक बिना जांच के लिए आता है तो उसे सात दिन के लिए होटल की बुकिंग करनी होगी और सात दिन तक होटल में रहना होगा। इसके बाद ही वे प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भ्रमण करने जा सकते हैं। लेकिन कोरोना विजेताओं के लिए इसी तरह की शर्त नहीं रहेगी। पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए सरकार का यह फैसला अहम माना जा रहा है। वहीं होटल व्यवसायियों ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुए बाहरी राज्यों के लोगों को प्रदेश में आने पर विशेष छूट देने की पहल की है।