देहरादूनः कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। वहीं लॉकडाउन के वजह से कई लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। उत्तराखंड ने कोरोना को काफी हद तक मात दी है। लेकिन लॉकडाउन के चलते राज्य में राशन की कमी हो रही है। कई गरीब और मजदूर ऐसे हैं जिन्हे राशन उचिक मात्रा में नही मिल पा रहा है। ग्रामिण इलाकों का तो हाल बेहाल है। राशन ना मिलने के वजह से ग्रामिण इलाकों के मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन राज्य पुलिस हमेशा से ही लोगों के लिए आगे आई है। इस मूसीबत के समय में पुलिसकर्मी अपने इंसानियत का परिचय दे रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही पुलिसकर्मियों के बारे में।
बता दें कि रानीपोखरी के पुलिसकर्मियों ने 20 किलोमीटर राशन अपने कंधों पर लाध कर गांव तक जरूरतमंदों को पहुंचाया। रानीपोखरी के थाना अध्यक्ष राकेश शाह को सूचना मिली कि थाने से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम सभा गडूल क्षेत्र स्थित ग्राम इठारना में कई जरूरतमंद बुजुर्ग, महिलाएं और मजदूर हैं जिनके पास राशन खत्म हो गया है। और उनको राशन की जरूरत है। ऐसे में थानाध्यक्ष रानीपोखरी ने वरिष्ठ उप निरीक्षक कुंदन राम, कॉन्स्टेबल विपिन, कॉन्स्टेबल आनंद और कॉन्स्टेबल पूरण सिंह को मदद के लिए तुरंत वहां भेजा। पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर उनकी जरूरत के अनुसार उनको राशन उपलब्ध कराया। और साथ ही साथ मास्क और जूस भी बांटे। व