देहरादूनः उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। उपराष्ट्रपति एम वैकय्या नायडू ने सोमवार को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत उत्तराखंड को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ का प्रथम पुरस्कार दिया गया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार राज्य सरकार की ओर से यह पुरस्कार सचिव सूचना दिलीप जावलकर द्वारा प्राप्त किया गया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार-2018 के अन्तर्गत इस बार उत्तराखंड राज्य का चयन किया गया।
उपराष्ट्रपति एम. वैकय्या नायडू ने अपने संबोधन में उत्तराखंड को यह पुरस्कार मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में फिल्म शूटिंग के लिऐ अनुकूल वातावरण तैयार करने के सराहनीय प्रयास गये हैं। उत्तराखंड को यह पुरस्कार मिलने से जहां एक ओर पर्यटन के बढ़ेगा, वहीं फिल्म शूंटिग में वृद्वि होगी।
सचिव सूचना दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड को यह पुरस्कार मिलने से राज्य में फिल्मों की शूटिंग को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। देश-विदेश के फिल्म निर्माता राज्य में अधिक से अधिक संख्या में आएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं और उनके मार्गदर्शन में प्रदेश की फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक बनाया गया हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा फिल्मों को सब्सिडी दिया जाना भी प्रारम्भ कर दिया गया है। इस मौके पर अपर स्थानिक आयुक्त ईला गिरी, उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद् के उप निदेशक/नोडल अधिकारी केएस चौहान भी उपस्थित थे। उत्तराखंड की खूबसूरती बॉलीवुड को इस तरह भा गई है कि बॉलीवुड अब अपनी कई फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड का रूख कर रहा है। वैसे तो बॉलीवुड की कई फिल्म उत्तराखंड में शूट हो चुकी है। लेकिन पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड के निर्देशक की पहली पसंद उत्तराखंड बन गई है।