हल्द्वानी: पहाड़ के लोग हमेशा अपनी संस्कृति से खासा प्यार करते हैं। कही भी जातें तो इसका प्रचार प्रसार जरूर करते हैं। पिछले कुछ वक्त में उत्तराखण्ड की संस्कृति पहाड़ ने निकलकर बड़े शहरों में भी पहुंची है। कई लोग टीवी शो और फिल्मों में काम कर रहे हैं और उनसके माध्यम से भी पहाड़ों की संस्कृति के बारे में लोग जान रहे हैं। अब पिथौरागढ़ के दो भाई देश के विख्यात शो कपिल शर्मा शो पर पहुंचे। वहां उन्होंने ना सिर्फ शो के प्रति अपनी दिवानगी दिखाई बल्कि पहाड़ी गाना भी गाया। जिसके बाद शो में ठुमके लगने शुरू हो गए।
पिथौरागड़ निवासी अनिल सिंह पानू जो ITBP के जवान हैं और उसके अलावा एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। राज्य में उनका चैनल काफी विख्यात हैं और वह कई बड़े मंच पर पहुंच चुके हैं। कपिल शर्मा में आयुष्मान खुराना के साथ उनकी ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ (Shubh Mangal Zyada Savdhan) की टीम पहुंची थी। शो में कपिल ने माइक अनिल सिंह पानू को दिया। अनिल ने शो के प्रति प्यार के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बॉर्डर में जवान उनके शो को काफी पसंद करते हैं।
इस दौरान उत्तराखंड के लोगसंगीतकार गोविंद सिंह दिगारी का परिचय कपिल और सामने बैठे गेस्टों से कराया। सभी लोग इस बाद से चौक गए थे कि दोनों पिथौरागढ़ से शो पर पहुंचे हैं। इसके बाद गोविंद सिंह ने एक पहाड़ी गाना गया और शो में लोगों ने ठुमके लगाने शुरू कर दिया। ये वीडियो पहाड़ से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कुछ ही देर में इसे लाखों व्यू व शेयर मिल रहे हैं। पहाड़ी गाने की तारीफ खुद कपिल और सभी ने की। ये देखकर सभी उत्तराखण्ड के लोग गदगद हो रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दे रहे हैं।