देहरादूनः क्रिकेट के मैदान से उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई विजी ट्रॉफी की मेजबानी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को मिल गई है। टूर्नामेंट के फाइनल समेत कुल सात नॉकआउट मुकाबले देहरादून में खेले जाएंगे। हालांकि, अभी ग्राउंड तय होने बाकी हैं। यह पहला मौका होगा जब सीएयू बीसीसीआई के पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी।बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर विजी ट्रॉफी के सभी सात मैचों के वैन्यू में देहरादून जारी किया गया है।
बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 19 मार्च से होगी। इसमें चार जोन की टीमें हिस्सा लेंगी। एक दिन में अलग-अलग ग्राउंड में दो मुकाबले होंगे। कुल छह नॉकआउट मुकाबले होंगे। इसके बाद टॉप-2 टीमें 25 मार्च को फाइनल में आपस में भिड़ेंगी। अब सीएयू की ओर से मैचों के ग्राउंड चुने जा रहे हैं। सीएयू को मेजबानी मिलना उत्तराखंड क्रिकेट के लिए बड़ी कामयाबी है। इससे पहले सीएयू देहरादून में अंडर-23 मेन्स वन-डे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों की मेजबानी कर चुकी है।
मैचों की तारीख
– 19 मार्च : नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन – 19 मार्च : वेस्ट जोन बनाम साउथ जोन – 21 मार्च: नॉर्थ जोन बनाम साउथ जोन – 21 मार्च : ईस्ट जोन बनाम वेस्ट जोन – 23 मार्च : वेस्ट जोन बनाम नॉर्थ जोन – 23 मार्च : साउथ जोन बनाम ईस्ट जोन – 25 मार्च : फाइनल मैच