उत्तराखंड में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। ऐसा कहना है मौसम विभाग का.. अगले तीन दिन में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने 4 जून को नैनीताल और पौड़ी में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं 5 जून को कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 4 जून को राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश हो सकती है। नैनीताल और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश के बीच तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्रों में झोंकेदार हवा का अनुमान है। वहीं 5 और 6 जून को प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है।
बुधवार रात से उत्तराखंड के मौसम ने करवट ली। अगले ही कि बात करें तो हल्द्वानी में बादल छाए रहे। बारिश लोगों को गर्मी से तो राहत देगी। लेकिन तेज हवाएं आम और लीची के काफी नुकसा पहुंचा सकती है।