देहरादून: पत्नी के साथ विवाद एक शिक्षक को भारी पड़ गया। पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति के खिलाफ फर्जी शिक्षक होने की शिकायत एसआईटी को कर दी। पत्नी ने एसआईटी को कहा कि उसके पति ने फर्जी प्रमाणपत्रों की आड़ से नौकरी पाई। एसआईटी द्वारा जांच की गई तो आरोपों की पुष्टि हुई है। इस मामले पर जिला शिक्षाधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सिंह सैनी का कहना है कि झबरेड़ा क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक की फर्जी प्रमाणपत्रों की शिकायत एसआईटी को की गई थी। शिकायत आरोपी शिक्षक की पत्नी द्वारा की गई थी, क्योंकि दोनों के बीच किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही थी।
जांच के बाद सामने आया कि आरोपी शिक्षक मेरठ का रहने वाला है और उसने नौकरी पाने के लिए हरिद्वार निवासी होने का प्रमाणपत्र दिया थी। एसआईटी ने जांच रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। जिला शिक्षाधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने आरोपी शिक्षक को नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमें अपना पक्ष रखने को कहा है। शिक्षक के जवाब के बाद आगें की कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा शिक्षकों के स्कूलों से गायब रहने की शिकायत पर जिला शिक्षाधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने कुंजा बहादरपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण किा तो तैनात शिक्षामित्र नदारद मिला है। शिक्षामित्र से मामले को लेकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। खबर के अनुसार मंगलवार को जिला शिक्षाधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने कुंजा बहादरपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र अशोक कुमार अनुपस्थित मिला। जिला शिक्षाधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने बताया कि शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं जवाब आने के कारण आगे की कार्रवाई की जाएगी।