Nainital-Haldwani News

झूठे चुनावी वादों पर होगा वार, राज्य में युवा महिला वोटर्स तैयार, देखें वीडियो


हल्द्वानी: पूरे देश लोकसभा चुनाव में डूबा हुआ है। हर जगह नई सरकार के आने की बातें हो रही है। लोकसभा चुनाव के रंग से आईपीएल के रंग को भी थोड़ा कम कर दिया है। चुनाव को लेकर इस बार युवाओं की सोच में बदलाव आया है।

अपने चुनावी सर्वे को जारी रखते हुए हल्द्वानी लाइव डॉट कॉम की टीम नवाबी रोड स्थित राजकीय महिला डिग्री कॉलेज पहुंची और वहां युवा महिला वोटरों से चुनाव पर उनकी प्रतिक्रिया दी। इनमें अधिक वो वोटर्स थे जो पहली बार वोट करेंगे। युवाओं की भाषा ने साफ किया कि वो वोट देने के पुराने रीतिरिवाजों को पीछे छोड़ते हुए उसे वोट करेंगे जो जनता के लिए काम करें।

Join-WhatsApp-Group

चुनाव से पहले होने वाले वादों पर भी महिला छात्राओं ने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर चुनाव पर महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा पर बात होती लेकिन काम होता नहीं है और फिर वहीं बात दोबारा की जाती है। वहीं उन्होंने मतदान से पहले सोशल मीडिया इफेक्स के बारे में भी बात कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से हो रहे प्रचार से उन लोगों का विचारधारा बदल सकती है जो पार्टी विशेष पर ध्यान देते हैं। चुनाव में नेता का कद बढ़ाना चाहिए ना पार्टियों का। उन्होंने कहा कि देश में कई ऐसे मुद्दे पर है जिन पर केवल बात होती है काम नहीं होता । हम आगामी चुनावी के लिए तैयार है कोशिश करेंगे उस सांसद को चुनें तो जनता को सुनें….

To Top