नैनीतालः आज लोगों में सबसे ज्यादा सेल्फी का क्रेज है। सेल्फी का क्रेज और असका शौक सभी लोगों में इस कदर बढ़ चुका है कि अब सेल्फी लेना जानलेवा होता जा रहा है। आए दिन सेल्फी लेने के चक्कर से लोग अपनी जान गवां बैठ रहें हैं। जहां कुछ नया कर गुजरने की चाह रखने वाले लोग सेल्फी तो लेते हैं लेकिन उनको इसका बड़ा खामियाज़ा भूगतना पड़ता है। सैल्फी सबसे ज्यादा युवा पीड़ी में फैमस है। युवा सैल्फी लेने के चक्कर में कई बार सारी हदें पार कर देते हैं। एक बार फिर सेल्फी लेने के वजह से एक युवक हादसे का शिकार हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
बता दें कि हादसा शुक्रवार को हुआ। जहां 18 साल का छैयबन चंडिका मंदिर के पास घूमने गया था। इसी दौरान उसे रास्ते में एक बाइक खड़ी दिखी। युवक बाइक के साथ सेल्फी खींचने लगा। तभी बाइक का स्टैंड हट गया और युवक बाइक समेत नीचे खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। और मेहनरबूंगा में रह रहा था।
छैयबन की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। वो काम के सिलसिले में बागेश्वर आया था। पुलिस ने युवक का शव परिवारवालों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।