Nainital-Haldwani News

नैनीताल में भारी बारिश, लालकुआं गौला में बहा युवक, दोस्तों ने परिवार को नहीं दी सूचना


हल्द्वानी: जिले में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने भी राज्य में अलर्ट घोषित किया हुआ है। हल्द्वानी में बारिश के चलते नाले व नदियां उफान पर है। लालकुआं में अपने दोस्तों के साथ गौला नदी में घूमने गया युवक नदी में बह गया। युवक की पहचान मोटाहल्दू निवासी विवेक बेलवाल पुत्र राजेंद्र बेलवाल उम्र 15 वर्ष के रूप में हुई है। विवेक शनिवार दोपहर साढे 3 बजे के करीब गौला नदी में बह गया। वह अपने 3 दोस्तों के साथ गौला नदी में घूमने गया था। मामला शनिवार का है।

घटना के बाद दोस्तों ने विवेक के परिवार को तुंरत जानकारी नहीं थी। काफी देर तक जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने दोस्तों से जानकारी ली। पहले तो उन्होंने कोई सही जवाब नहीं दिया लेकिन जब परिजनों ने सख्ती से पूछा तो उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी और बताया कि 3 बजे विवेक खेलते हुए गौला नदी में गिर गया था। परिजनों ने इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस ने युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन देर रात तक उसको कोई सुराग नहीं लग पाया। इस घटना को छुपाने के लिए तीनों दोस्तों ने विवेक की साइकिल और उसकी चप्पल भी जंगल में छुपा दिया दी थी। पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीनों युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Join-WhatsApp-Group

बारिश ताजा अपडेट

हल्द्वानी- पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही है बारिश

बारिश से गौला नदी और सूर्या नाला उफान पर

चित्रशिला घाट में पानी के ऊपर से जलती हुई चिता भी बही

पानी के तेज बहाव को देखते हुए सूर्य नाले से यातायात किया गया बंद

गौला बैराज से 8000 क्यूसेक पानी किया गया डिस्चार्ज

जिला प्रशासन ने नदी नालो से दूर रहने की लोगों से की अपील,

नदी-नाले और उफनाते हुए रपटों से दूर रहने की लोगों से अपील

शहर में जगह जगह हुआ जल भराव, लोगो के घरों में घुसा पानी

पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी तरह से अलर्ट पर।

 

To Top