हल्द्वानीः काशीपुर से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां काशीपुर में दुष्कर्म के आरोप में जेल से रिहा हुए युवक ने विवाहिता का अपहरण कर लिया। आरोप है कि उसने विवाहिता को एक मकान में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। और झूठे दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह पंजीकृत करा लिया। आरोपी के चंगुल से छूटकर विवाहिता ने परिवारवालों को आपबीती सुनाई। इसके बाद उसके पिता ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंपी है।
बता दें कि जसपुर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने कहा कि 21 दिसंबर 2018 को एक युवक उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया था। घटना के बाद जसपुर कोतवाली में धारा 363 और 366 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उनकी बेटी को बरामद कर आरोपी को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद वह जमानत पर छूट आया। बालिग होने पर उन्होंने अपनी बेटी की शादी 19 मई 2019 को मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक से कर दी। तहरीर में आरोप लगाया कि 10 जून 2019 को आरोपी ने अपने साथियों की मदद से उनकी पुत्री को ससुराल से अगवा कर लिया और उनकी बेटी को अपनी मौसी के घर पर रखा। जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
20 जून 2019 को आरोपी ने उनकी पुत्री को नशा सुंघाकर धोखे से शादी कर ली। और रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह का पंजीकरण करा लिया। मौका पाकर किसी तरह उनकी बेटी आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची। उनका कहना है कि आरोपी उसे लगातार मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में एसओ कुलदीप सिंह अधिकारी का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।