Uttarakhand News

उत्तराखंडः पुणे में नौकरी कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत


देहरादूनः उत्तराकाशी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्रवासियों की आंखे नम कर दी है। पुणे नौकरी करने गए युवक की 6 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार को पैतृक गांव में देवचंद का अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि 32 साल का देवचंद डांग ब्रह्मखाल गांव का रहने वाला था। और वह नौकरी के लिए पुणे गया था। देवचंद को गए हुए सिर्फ 1 महीना ही हुआ था कि 6 नवंबर को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। देवचंद के पिता खेती करते हैं। बीते 6 नवंबर की शाम देवचंद ने अपने परिवारवालों से बात की थी। फोन में उसने कहा था कि उसे पुणे में अजीब लग रहा है। और वो वापस लौटना आना चाहता है। अगले ही दिन परिवारवालों को उसकी मौत की खबर मिली।

मामले के बाद देवचंद के परिवारवालों ने होटल के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण धारदार हथियार से गला काटकार बताई गई है। लेकिन पुलिस इसे सुसाइड केस बता रही है। जिस होटल में देवचंद काम करता था, उसके मालिक ने देवचंद का शव उसके घर पहुंचाने तक से इनकार कर दिया था। इसके बाद परिवारवालों ने सेना में कार्यरत उनके एक परिवारवाले की मदद ली। समाजसेवी संगठनों और गांव के लोगों ने देवचंद की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मृतक के परिवारवालों का कहना है कि पुणे पुलिस और होटल मालिक मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top