Uttarakhand News

उत्तराखंड: युवक ने TIKTOK का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जेल हो गई


TIKTOK के प्रति लोगों की दिवानगी कम होती नहीं दिख रही है। चीन के साथ चल रहे तनातनी के बीच भारत ने टिकटॉक समेत 59 एप्स को बैन कर दिया था लेकिन पुराने वीडियो को शेयर करने व अपलोड करना का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड में एक युवक को तीन महीने पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना महंगा साबित हुआ। वीडियो में उसके हाथ में तमंचा था। पुलिस की नजर इस वीडियो पर पड़ी तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह मामला रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है, जहां शेखपुरी मोहल्ला निवासी आकिब उर्फ बाबर ने व्हाट्सएप ग्रुप पर अपना टिकटॉक पर तमंचे के साथ बना पुराना वीडियो डाल दिया। वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने वीडियो से युवक की पहचान कराई और सोमवार सुबह उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि युवक ने पूछताछ में बताया कि वीडियो करीब तीन महीने पुराना है।

Join-WhatsApp-Group

आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया और उसे कोर्ट में भी पेश किया गया। इसके बाद जेल भेज दिया गया। जांच में पुलिस को युवक के तमंचे के साथ और भी वीडियो मिले हैं। अब पुलिस तमंचा उपलब्ध कराने वाले की तलाश कर रही है। रुड़की में टिकटॉक पर तमंचे के साथ वीडियो वायरल होने का यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले भी सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ वीडियो डालने पर पकड़ा था। उसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया था।

To Top