देहरादूनः राज्य में ठगी के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के डॉक्टर से 38 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। डॉक्टर की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर सेल और हर्रावाला पुलिस चौकी को तहरीर दी गई है।
बता दें कि डॉक्टर जसप्रीत सिंह उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के काय चिकित्सा विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार को वह ओपीडी में मरीज देख रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर एक शख्स का फोन आया। उसने कहा कि वह बैक ऑफ बड़ौदा का मैनेजर बोल रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा में खोले गए उनके खाते से कोई लेनदेन नहीं हो रहा है। वह इस अकाउंट में जमा राशी को उनके किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।
डॉक्टर का कहना है कि उस समय ओपीडी में भीड़ थी और फोन के ट्रू कॉलर में भी बैंक ऑफ बड़ौदा का नंबर बता रहा था। इसलिए झांसे में आकर उन्होंने यूपीआइ से संबंधित जानकारी उसे दे दी। उसने कहा कि वह यह रकम उनके पीएनबी अकाउंट में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इसके बाद बात हो ही रही थी कि उनके बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट से करीब 38 हजार रुपये निकाल लिए गए। डॉक्टर का कहना है कि बैंक से जानकारी करने पर पता चला कि रुपये जोशीमठ में इलाहाबाद बैंक के दो खातों में ट्रांसफर की गई है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।