देहरादूनः राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। उत्तराखंड की सुदंर पहाड़ियों का सफर खौफनाक बनता जा रहा है। उत्तराखंड के टिहरी में गुरुवार को देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक होन्डा सिटी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
बता दें कि हादसा अलमस-नगुण-भवान मार्ग पर बान्सी बैण्ड के पास हुआ। जहां एक यूपी नंबर (up85bl6881) की होन्डा सिटी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। देर रात होने के वजह से हादसे का पता काफी देर बाद लगा। थत्यूड़ क्षेत्र की 108 एम्बुलेंस किसी मरीज को हायर सेन्टर छोड़कर रात करीब 12:30 बजे वापस लौट रही थी। तभी बान्सी बैण्ड के पास उन्हें खाई मे कुछ लाइट जलती दिखाई दी। इसके बाद 108 कर्मियों ने पास जाकर देखा तो कार दिखाई दी। कर्मचारियों ने इसकी सूचना थत्यूड़ थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों और घायल व्यक्ति को खाई से निकाल कर सीएचसी थत्यूड़ में भर्ती कराया।
अस्पताल ले जाने से पहले ही दो युवकों विनय दहिया पुत्र दिनेश दहिया 19 साल निवासी इंद्रा कालोनी दिल्ली और कार्तिक भारद्वाज पुत्र बालकृष्ण भारद्वाज उम्र 19 साल भजनपुरा दिल्ली की मौत हो चुकी थी। वहीं घायल युवक कुनाल उम्र 25 साल पुत्र नरेंद्र खत्री नरेला दिल्ली की हालत गंभीर होने के चलते उसे देहरादून के दून अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं अन्य लोगों की पहचान के लिए पुलिस जांच में जुटी है।