
Uttarakhand News: Rain: Alert: उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है। लगातार हो रही वर्षा के कारण बाढ़ और भूस्खलन की आशंका भी बढ़ गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि 18 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है। इसके चलते ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं, अन्य जिलों में भी बिजली गरजने और तेज बौछारों के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
इसी बीच, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने साफ कहा है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने और खतरे की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। लोगों को भी अनावश्यक जोखिम से बचने और सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है।






