देहरादून: मॉनसून के शुरू होने के बाद से उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो रही है तो वही पर्वतीय जिलों में भूस्खलन की वजह से कई मार्ग बंद है। उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा। इस संबंध में मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है। देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिले के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ( Heavy Rain Prediction in Uttarakhand)
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बिजली चमकने और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। विभाग ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन से सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग में 1 अगस्त तक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में येलो अलर्ट जारी किया है। ( Rain Alert in Uttarakhand)