
हल्द्वानी। हिमालय डिजिटल मीडिया संगठन (HDMA) के सदस्यों ने गुरुवार को जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक सूचना को ज्ञापन प्रेषित किया। इस ज्ञापन में राज्य में डिजिटल मीडिया नियमावली जल्द लागू करने, न्यूज वेबसाइटों की सूचीबद्धता के लिए शीघ्र टेंडर आमंत्रित करने समेत चार सूत्रीय मांगें रखी गईं।
चार सूत्रीय मांगों को लेकर पत्रकारों ने जताई चिंता
डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने हिमालय डिजिटल मीडिया संगठन के अध्यक्ष दिनेश पांडे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया नियमावली को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए। इसके साथ ही न्यूज वेबसाइटों की सूचीबद्धता के लिए टेंडर प्रक्रिया को तेज किया जाए।
सूचीबद्धता के मानकों को यथावत रखने की मांग
ज्ञापन में यह भी मांग रखी गई कि न्यूज वेबसाइटों की सूचीबद्धता के लिए पहले से निर्धारित मानकों में कोई बदलाव न किया जाए और सूचीबद्धता की समय सीमा को तीन वर्ष किया जाए। इसके अलावा, जो न्यूज वेबसाइटें सूचीबद्धता से छूट गई हैं, उनके लिए प्रतिवर्ष अलग से टेंडर आमंत्रित किए जाएं।
दर्जनों पत्रकारों ने दिया समर्थन
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से गिरीश जोशी, तारा जोशी, मनोज पांडे, हर्ष रावत, डॉ. ए. एन. तिवारी, भूपेंद्र रावत, श्रुति तिवारी, ऋषि कपूर, अतुल अग्रवाल सहित दर्जनों पत्रकार शामिल रहे। सभी पत्रकारों ने अपने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई।






