Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड:आचार संहिता में पुलिस की चैकिंग, सरकारी बाबू स्मैक के साथ पकड़ा गया


Uttarakhand News: अल्मोड़ा में सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आप सोच रहे होंगे कि ये गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के वजह से हुई होगी लेकिन मामला स्मैक का है। सरकारी बाबू की स्मैक के साथ हुआ गिरफ्तारी पूरे राज्य में चर्चाओं का विषय बन गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस के चैकिंग अभियान ने रफ्तार पकड़ी हुई है। ऊधम सिंह नगर की सीमाओं पर ज्यादा चैकिंग हो रही है क्योंकि वो उत्तर प्रदेश से जुड़ती है।

जानकारी के मुताबिक, चेकिंग के दौरान एसआई राजेन्द्र पन्त, विजय कुमार व अजय कुमार बंडिया ( किच्छा) की ओर जा रहे थे। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। पकड़े जाने के बाद वो घबरा गया। उसने बताया कि वो एक दोस्त से मिलने आया था।

Join-WhatsApp-Group

पुलिस द्वारा पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरेश तिवारी निवासी वार्ड 9 कोटी अठवाला थाना रानी पोखरी, जिला देहरादून, हाल पता सिंचाई विभाग अल्मोड़ा में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत बताया। चैकिंग के बाद पुलिस ने उससे छह ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस को सुरेश से 7120 रुपये भी मिले। आरोपी सुरेश अपने दोस्त राजू उर्फ राजू बोरा निवासी खोलरा, अल्मोड़ा के साथ दो दिन पहले अपने अन्य दोस्त की शादी में आया था। वह भी इसके साथ ही था लेकिन वह इससे पीछे था।

To Top