Railway Updates: Uttarakhand: Kathgodam: Haldwani: उत्तर रेलवे ने जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने की सूचना दी है। इसके कारण विभिन्न गाड़ियों का निरस्तीकरण और शार्ट टर्मिनेशन किया गया है। निम्नलिखित ट्रेनें निरस्त और शार्ट टर्मिनेट की जाएंगी:
निरस्तीकरण:
- कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (15655)
यह ट्रेन 19, 26 जनवरी एवं 02, 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस (15656)
यह ट्रेन 22, 29 जनवरी एवं 05, 12, 19, 26 फरवरी तथा 05 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12491)
यह ट्रेन 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस (12492)
यह ट्रेन 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी। - काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12207)
यह ट्रेन 04 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस (12208)
यह ट्रेन 02 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस (12210)
यह ट्रेन 03 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस (12209)
यह ट्रेन 04 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12587)
यह ट्रेन 03 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस (12588)
यह ट्रेन 08 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस (15098)
यह ट्रेन 04 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (15097)
यह ट्रेन 06 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (15651)
यह ट्रेन 03 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15652)
यह ट्रेन 05 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (14611)
यह ट्रेन 17, 24, 31 जनवरी एवं 07, 14, 21, 28 फरवरी तथा 07 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। - श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस (14612)
यह ट्रेन 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20, 27 फरवरी तथा 06 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन:
गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (15653)
यह ट्रेन 15, 22, 29 जनवरी, 05, 12, 19, 26 फरवरी, 2025 को गुवाहाटी से विजयपुर जम्मू तक चलेगी और विजयपुर जम्मू स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। विजयपुर जम्मू से जम्मूतवी के बीच यात्रा निरस्त रहेगी।
गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12587)
यह ट्रेन 20, 27 जनवरी, 03, 10, 17, 24 फरवरी, 2025 को गोरखपुर से विजयपुर जम्मू तक चलेगी और विजयपुर जम्मू स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। विजयपुर जम्मू से जम्मूतवी के बीच यात्रा निरस्त रहेगी।
भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (15097)
यह ट्रेन 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20, 27 फरवरी, 2025 को भागलपुर से विजयपुर जम्मू तक चलेगी और विजयपुर जम्मू स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। विजयपुर जम्मू से जम्मूतवी के बीच यात्रा निरस्त रहेगी।
गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (15651)
यह ट्रेन 13, 20, 27 जनवरी, 03, 10, 17, 24 फरवरी, 2025 को गुवाहाटी से विजयपुर जम्मू तक चलेगी और विजयपुर जम्मू स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। विजयपुर जम्मू से जम्मूतवी के बीच यात्रा निरस्त रहेगी।