Sports News

उत्तराखंड के कुनाल निकले सबसे आगे, कई भारतीय क्रिकेटरों को भी छोड़ा पीछे

Ad

Kunal Chandela: SMAT 2025: Uttarakhand: सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का यह सीज़न उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए उतार–चढ़ाव से भरा रहा। टीम ने अब तक छह मुकाबले खेले, जिनमें से सिर्फ दो में जीत मिली। प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन चर्चा का केंद्र कुछ और ही था—कप्तान कुणाल चंदेला। पूरे टूर्नामेंट में उत्तराखंड के प्रशंसक जिस बात ने बाँधे रखा, वह था उनके कप्तान का अद्भुत फॉर्म, जो हर मैच में टीम के लिए जीवनदायिनी साबित हो रहा था। ( Kunal Chandela Cricketer)

त्रिपुरा के ख़िलाफ़ मुकाबला तो जैसे किसी रोमांचक फिल्म का अंतिम दृश्य था। आखिरी गेंद पर जीत, खिलाड़ी मैदान में दौड़ते हुए, डगआउट से छलाँग लगाते साथी, और स्टैंड में झूमते दर्शक—इस जीत ने टीम के आत्मविश्वास में फिर जान फूंक दी। लेकिन इस रोमांचक जीत की पृष्ठभूमि में भी जो नाम सबसे ज्यादा चमक रहा था, वह था कुणाल चंदेला( Kunal Chandela Uttarakhand Cricket Captain)

कुणाल ने छह पारियों में 343 रन ठोककर सबको चौंकाया। उनके बल्ले से 35 चौके और 14 छक्के निकले, जबकि उनका औसत 57 से अधिक और स्ट्राइक रेट 152+ रहा। ये आँकड़े किसी भी बड़े खिलाड़ी के लिए गर्व का विषय होते, लेकिन कुणाल ने यह सब उस टीम के लिए किया जो अभी खुद को बड़ी टीमों के बीच स्थापित करने के संघर्ष में जुटी है। सबसे खास बात—वह इस सीज़न के टॉप रन-स्कोरर हैं। उनसे नीचे वो खिलाड़ी हैं जो पहले ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन इस समय सबसे आगे कुणाल ही खड़े हैं। ( Kunal Chandela in SMAT 2025)

2017 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कुणाल चंदेला ने दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक कई यादगार पारियाँ खेली हैं। आईपीएल 2026 की नीलामी नजदीक है और फ्रेंचाइज़ियाँ तेज नजरों से संभावित सितारों की तलाश में लगी हैं। कुणाल का यह रूप देखकर क्रिकेट विशेषज्ञों का भी मानना है कि इस बार उनका दावा बेहद मजबूत है। किस टीम का ध्यान उन पर जाएगा, यह तो भविष्य बताएगा । ( Kunal Chandela IPL 2026)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top