Election Talks

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में इस दिन होगा मतदान, चुनाव आयोग की सबसे बड़ी घोषणा


Loksabha Election Date: Election Date in Uttarakhand: Election Comission Press Conference:

चुनाव आयोग की घोषणा के बाद आज उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव के तारीखों की भी घोषणा हो चुकी है। आपको बता दें कि 2024 का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में समपन्न होगा। इसमें चुनाव आयोग ने कई चुनौतियों के बारे में देश को अवगत कराते हुए अधिकारियों को राष्ट्रीय दलों को दिए गए सख्त दिशानिर्देशों के बारे में भी बताया है।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव भी 7 चरणों में कराया गया था। इस बार कयास लगाया जा रहा था कि 2024 का यह लोकसभा चुनाव 8 चरणों में संपन्न कराया जाएगा लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में स्वतः जानकारी देते हुए बताया है कि सभी राज्यों और सीटों पर 7 चरणों में ही चुनाव करा दिया जाएगा। उत्तराखंड की पाँचों लोकसभा सीटों पर पहले ही चरण में चुनाव कराने की बड़ी खबर सामने आई है। पहले चरण में उत्तराखंड के साथ उत्तरपूर्वी राज्य, तमिलनाडु, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और जम्मू कश्मीर का भी नाम भी शामिल है। उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल ये तीन ऐसे राज्य हैं, जहाँ सातों चरणों में चुनाव कराया जाएगा।

उत्तराखंड में पहले चरण में चुनाव कराने कि घोषणा के साथ तारीखों का भी एलान हो चुका है। उत्तराखंड में 20 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही 30 मार्च तक किसी भी प्रत्याशी को अपना नामांकन वापस लेने की अनुमति है। इसके बाद 19 अप्रैल को वोटिंग होगी जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का निवेदन किया है। लोकसभा 2024 चुनाव का अंतिम मतदान 1 जून को होगा और चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को घोषित कर दिए जाएंगे।

To Top