Uttarakhand News

उत्तराखंड में रेलवे का अपडेट, कई ट्रेनों को किया निरस्त और शॉर्ट-टर्मिनेशट… लिस्ट देखिए


Uttarakhand: Rain: Train: Cancelled: बारिश के चलते उत्तराखंड में यातायात भी प्रभावित हुआ है। कई रेलवे स्टेशनों में पानी भर आया है और इसके चलते रेलवे ने कई गाड़ियों को निरस्त किया है। तो कई गाड़ियों को शॉर्ट टर्निमेट भी किया गया है।

निरस्तीकरण

Join-WhatsApp-Group

एक्सप्रेस

  1. 05062 टनकपुर-मथुरा छावनी सवारी गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
  2. 05061 मथुरा छावनी-टनकपुर सवारी गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
  3. 25035/25036 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
  4. 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया।
  5. 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया।
  6. 05097 टनकपुर-दौरई एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया।
  7. 15036/15035 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।

सवारी गाड़ी

  1. 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत सवारी गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
  2. 05336 कासगंज-काशीपुर गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
  3. 05383/05384 लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
  4. 05331/05332लालकुआं-मुरादाबाद-लालकुआं गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
  5. 05409/05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
  6. 05409/05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
  7. 05391 पीलीभीत-टनकपुर गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
  8. 05392 टनकपुर-पीलीभीत गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।
  9. 05394/05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर सवारी गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया।

शॉर्ट-टर्मिनेशन
एक्सप्रेस

  1. 05019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस को पीलीभीत में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
  2. 13019 हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
  3. 12040 नई दिल्ली काठगोदाम एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
  4. 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
  5. 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस को इज्जतनगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
  6. 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस को इज्जतनगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
  7. 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को पंतनगर में शार्ट-टर्मिनेट किया गया।

सवारी

  1. 05321 बरेली सिटी-टनकपुर डेमू को मझोला पकड़िया में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
  2. 05322 टनकपुर-बरेली सिटी डेमू को मझोला पकड़िया में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया।
  3. 05369 कासगंज-लालकुआं को किच्छा में शार्ट-टर्मिनेट किया गया।
  4. 05351 बरेली सिटी-काशीपुर डेमू को पंतनगर में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
  5. 05363 मुरादाबाद-लालकुआं सवारी गाड़ी को बाजपुर में शार्ट-टर्मिनेट किया गया।
  6. 05335 काशीपुर-कासगंज गाड़ी को गूलरभोज में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
  7. 05401 बरेली सिटी-लालकुआं गाड़ी को बहेड़ी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।

नोटः-इज्जतनगर, पंतनगर, रुद्रपुर सिटी, पीलीभीत में उपरोक्त शॉर्ट टर्मिनेट हुई गाड़ियों के यात्रियों को रेल प्रशासन द्वारा सड़क परिवहन द्वारा उनके गंतव्य को भेजा गया।

शार्ट-ओरिजिनेशन

  1. 15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस को पंतनगर से शार्ट ओरिजिनेट किया गया।
  2. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी से शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया।
  3. 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी से शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया।
  4. 05352 काशीपुर-बरेली सिटी डेमू को पंतनगर से शार्ट ओरिजिनेट किया गया।
  5. 15062 लालकुआं-कासगंज गाड़ी को किच्छा से शार्ट-ओरिजिनेट किया गया।
  6. 05402 लाल कुआं बरेली सिटी गाड़ी को बहेड़ी में शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया।

पीलीभीत-शाहगढ़ रेल खण्ड पर रेल पथ पर ब्रीच हो जाने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। आवश्यक सामग्री साइट पर भेजी गई है। रेल पथ को शीघ्रातिशीघ्र ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

To Top