देहरादून: शुक्रवार को उत्तराखंड में 588 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 17865 हो गया है जिसमें से 12134 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। शुक्रवार को 349 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 11 मरीजों की मौत भी हुई है। 8 ऋषिकेश एम्स, 1 देहरादून और 2 सुशीला तिवारी हल्द्वानी से सामने आया है।
शुक्रवार को सामने आए मामलों पर नजर
अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 12, चमोली में 58, चंपावत में 6,देहरादून में 185, हरिद्वार में 120, नैनीताल में 55, पौड़ी में 18, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 26, ऊधमसिंह नगर में 72 और उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-17865
अल्मोड़ा में 473 , बागेश्वर में 248 , चमोली में 325, चंपावत में 279, देहरादून में 3637,हरिद्वार में 4293, नैनीताल में 2513, पौड़ी में 458, पिथौरागढ़ में 286, रुद्रप्रयाग में 201, टिहरी में 1007, ऊधमसिंह नगर में 3382 और उत्तरकाशी में 763 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के चलते हुई 239 मौत
अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चंपावत में 2, देहरादून में 119, हरिद्वार में 40, नैनीताल में 45, पौड़ी में 4, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में एक , टिहरी में 2, ऊधम सिंह नगर में 19 और उत्तरकाशी में 2 मौत का मामला सामने आया है।