Uttarakhand News

उत्तराखंड में सामने आए कोरोना वायरस के 588 मामले, 11 की हुई मौत


देहरादून: शुक्रवार को उत्तराखंड में 588 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 17865 हो गया है जिसमें से 12134 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। शुक्रवार को 349 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 11 मरीजों की मौत भी हुई है। 8 ऋषिकेश एम्स, 1 देहरादून और 2 सुशीला तिवारी हल्द्वानी से सामने आया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is HALDWANILIVE-scaled.jpg

शुक्रवार को सामने आए मामलों पर नजर

अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 12, चमोली में 58, चंपावत में 6,देहरादून में 185, हरिद्वार में 120, नैनीताल में 55, पौड़ी में 18, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 26, ऊधमसिंह नगर में 72 और उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए हैं।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-17865

This image has an empty alt attribute; its file name is himalaya-school-haldwani.jpeg

अल्मोड़ा में 473 , बागेश्वर में 248 , चमोली में 325, चंपावत में 279, देहरादून में 3637,हरिद्वार में 4293, नैनीताल में 2513, पौड़ी में 458, पिथौरागढ़ में 286, रुद्रप्रयाग में 201, टिहरी में 1007, ऊधमसिंह नगर में 3382 और उत्तरकाशी में 763 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस के चलते हुई 239 मौत

अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चंपावत में 2, देहरादून में 119, हरिद्वार में 40, नैनीताल में 45, पौड़ी में 4, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में एक , टिहरी में 2, ऊधम सिंह नगर में 19 और उत्तरकाशी में 2 मौत का मामला सामने आया है।

विदेशी जोड़े को भाया उत्तराखंड, पहाड़ी रीति-रिवाज से बांधा सात जन्मों का बंधन

आप दिल्ली की तर्ज में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बनाएगी मोहल्ला क्लीनिक

To Top