शुक्रवार को उत्तराखंड में 349 कोरोना वायरस के मामले सामने आए और 242 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 61915 हो गया है जिसमें से 56771 मरीजों ने कोरोना वायरस को
हराया है। कोरोना वायरस के चलते 2 मरीजों की मौत हुई है। राज्य का रिकवरी रेट 91.69 प्रतिशत के पास चल
रहा है। अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 2, चमोली में 19, चंपावत में 3,देहरादून में 78, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 51,
पौड़ी में 49,पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 30, टिहरी में 13, ऊधमसिंह नगर 15 और उत्तरकाशी में 24 मामले सामने
आए हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते 1011 मौत हो गई है। अभी भी 3545 मरीजों का चल रहा है इलाज।
उत्तराखंड के कुल मामलों पर नजर
अल्मोड़ा में 1842, बागेश्वर में 922, चमोली में 1771, चंपावत में 1140,देहरादून में 17154, हरिद्वार में 10965, नैनीताल में 7297, पौड़ी में 2918,पिथौरागढ़ में 1467, रुद्रप्रयाग में 1214, टिहरी में 3062, ऊधमसिंह नगर 9463 और उत्तरकाशी में 2700 मामले सामने
आए हैं।