देहरादून:उत्तराखंड में कोविड का आंकड़ा 14566 हो गया है लेकिन इसमें से 10021 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। यह राहत भरी बात भी है। राज्य में 4296 कोरोना वायरस के केस एक्टिव है। 14 हजार में से 10 हजार मरीजों का कोरोना वायरस को हराने का आंकड़ा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इसके अलावा जो रिकवरी रेट 65 से कम था वह 70 के पास है यानी अब हालात अच्छे होंगे, इसकी उम्मीदे बढ़ रही है।
कोरोना वायरस को मात देने का आंकड़ा, जिला वाइज
अल्मोड़ा में 353, बागेश्वर में 173, चमोली में 153, चंपावत में 162, देहरादून में 2014,हरिद्वार में 2522, नैनीताल में 1397, पौड़ी में 279, पिथौरागढ़ में 207, रुद्रप्रयाग में 100, टिहरी में 666, ऊधमसिंह नगर में 1641 और उत्तरकाशी में 354 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है।
उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर
अल्मोड़ा में 419, बागेश्वर में 196, चमोली में 232, चंपावत में 238, देहरादून में 2919,हरिद्वार में 3555, नैनीताल में 2136, पौड़ी में 374, पिथौरागढ़ में 226, रुद्रप्रयाग में 166, टिहरी में 827, ऊधमसिंह नगर में 2706 और उत्तरकाशी में 572 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के चलते हुई 195 मौत
अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चंपावत में 2, देहरादून में 100, हरिद्वार में 27, नैनीताल में 40, पौड़ी में 4, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में एक , टिहरी में 2, ऊधम सिंह नगर में 13 और उत्तरकाशी में 1 मौत का मामला सामने आया है।