Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोविड को 10 हजार से ज्यादा मरीजों ने हराया, रिकवरी रेट भी सुधर रहा है


उत्तराखंड में कोरोना को 10 हजार से ज्यादा मरीजों ने हराया, पूरी लिस्ट देखें

देहरादून:उत्तराखंड में कोविड का आंकड़ा 14566 हो गया है लेकिन इसमें से 10021 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। यह राहत भरी बात भी है। राज्य में 4296 कोरोना वायरस के केस एक्टिव है। 14 हजार में से 10 हजार मरीजों का कोरोना वायरस को हराने का आंकड़ा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इसके अलावा जो रिकवरी रेट 65 से कम था वह 70 के पास है यानी अब हालात अच्छे होंगे, इसकी उम्मीदे बढ़ रही है।

कोरोना वायरस को मात देने का आंकड़ा, जिला वाइज

अल्मोड़ा में 353, बागेश्वर में 173, चमोली में 153, चंपावत में 162, देहरादून में 2014,हरिद्वार में 2522, नैनीताल में 1397, पौड़ी में 279, पिथौरागढ़ में 207, रुद्रप्रयाग में 100, टिहरी में 666, ऊधमसिंह नगर में 1641 और उत्तरकाशी में 354 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर

अल्मोड़ा में 419, बागेश्वर में 196, चमोली में 232, चंपावत में 238, देहरादून में 2919,हरिद्वार में 3555, नैनीताल में 2136, पौड़ी में 374, पिथौरागढ़ में 226, रुद्रप्रयाग में 166, टिहरी में 827, ऊधमसिंह नगर में 2706 और उत्तरकाशी में 572 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस के चलते हुई 195 मौत

अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चंपावत में 2, देहरादून में 100, हरिद्वार में 27, नैनीताल में 40, पौड़ी में 4, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में एक , टिहरी में 2, ऊधम सिंह नगर में 13 और उत्तरकाशी में 1 मौत का मामला सामने आया है।

विदेशी जोड़े को भाया उत्तराखंड, पहाड़ी रीति-रिवाज से बांधा सात जन्मों का बंधन

आप दिल्ली की तर्ज में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बनाएगी मोहल्ला क्लीनिक

हल्द्वानी लाइव का यूट्यूब चैनल जरूर SUBSCRIBE करें

To Top