
Uttarakhand: Rain: Alert:उत्तराखंड में फिलहाल बारिश का दौर थमने के आसार नहीं हैं, हालांकि मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य प्रभावित जिले
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पौड़ी में भी बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। बाकी जनपदों में भी तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है।
देहरादून का हाल
गुरुवार को सुबह से ही देहरादून में तेज बारिश दर्ज की गई। इसके बाद दिन में धूप और बीच-बीच में बादल छाए रहे। दोपहर में स्कूलों की छुट्टी के समय अचानक हुई बारिश से बच्चे परेशान हो गए। भारी बारिश से नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ गया।
भूस्खलन से दहशत
थराली क्षेत्र में लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे सड़क टूटकर मलबा अस्पताल परिसर में घुस गया। इस दौरान मरीजों और स्टाफ को जान बचाने के लिए भागना पड़ा। सौभाग्य से किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।
बादल फटने की घटना का असर
करीब एक हफ्ते पहले थराली कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में बादल फटने से 30 से अधिक घर, दुकानें और वाहन मलबे में दब गए थे। उस समय भी लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। तब से इलाके में लगातार भूस्खलन जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है।






