
Rain: Uttarakhand: Alert: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, पिथौरागढ़ और चमोली के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। विभाग ने स्थानीय प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों का कहना है कि भारी बारिश के कारण पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती हैं। नदियों और नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि का खतरा बना हुआ है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन टीमें तैनात कर दी गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों तक यह असर देखने को मिल सकता है।






