Uttarakhand News

पौड़ी में दर्दनाक हादसा, मैक्स के खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत


देहरादून: पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्‍लॉक में देर रात दर्दनाक घटना ने लोगों की रूह कंपा दी। बनचूरी न्याय पंचायत के सौरा गांव के पास मैक्स के खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 7 लोगों के घायल होने की सूचना हैं। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद रेस्क्यू कर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

accident

शुक्रवार सुबह मैक्स  (यूके 07टीसी- 1304) यात्रियों को देहरादून से बनचूरी के लिए ओर जा रही थी। लक्ष्मणझूला-दुगड्डा मार्ग पर नालीखाल से बनचूरी के तरफ जाने वाली लिंक रोड पर बनचूरी से तीन किलोमीटर पहले सौरा गांव के पास जिबलधार बैंड पर प्रात: करीब साढ़े 11 बजे अचानक मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। ग्रामीणों की सूचना के बाद  राजस्व उपनिरीक्षक उदयपुर मल्ला रिजवान खान व लक्ष्मणझूला पुलिस मौके पर पहुंची।

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स- रूट कैनाल उपचार से दूर होगा दांतों का अहसाय दर्द

ग्रामीणों ने गहरी खाई में रेस्क्यू चलाकर किसी तरह घायलों को बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनचूरी पहुंचाया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान जसपाल (30 वर्ष) पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम बघाला गोदी, यमकेश्वर, उषा देवी (40 वर्ष) पत्नी ध्यान सिंह निवासी ग्राम बगोडगांव यमकेश्वर,मुकेश सिंह (36 वर्ष) पुत्र आनन्द सिंह निवासी ग्राम तिमली व विक्रम सिंह (65 वर्ष) पुत्र विजय सिंह निवासी उरगांव यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चालक मुकेश सिंह  ने एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान दम तोड़ा।

accident

देवभूमि उत्तराखण्ड में पिछले 70 सालों से अपनी सेवा दे रहा है एक परिवार

पहाड़ की सड़कों में लगातार हो रहे हादसों ने खौफ पैदा कर दिया। पिछले 6 महीने में करीब 150 लोगों की हादसे के कारण जान चले गई है। कई मार्गों में देखा जा रहा है कि सड़क पर बनें गड्डे हादसे की वजह बन रहे है लेकिन प्रशासन आंख बंद किए हुए है। इसके अलावा मार्ग पर चल रहे सुधार काम के कारण भी परेशानी सामने आ रही है।

To Top