Uttarakhand Roadways News: उत्तराखंड रोडवेज बसों में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। अगर बस चलाते हुए ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा वही बस चालक को ₹50000 का जुर्माना भी देना पड़ेगा। ड्राइवर पर नजर रखने के लिए कंडक्टर को वीडियो बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अगर कंडक्टर वीडियो नहीं बनाता है तो उसको भी ₹5000 का जुर्माना अदा करना पड़ेगा।
विभाग के इस कदम से यात्रियों की सुरक्षा भी बढ़ेगी। रोडवेज ने कंडक्टर और बस चालकों को नियमों में रहकर बस का संचालन करने की चेतावनी दी है। नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
उत्तराखंड परिवहन निगम को वोल्वो समेत अन्य बस चालकों द्वारा वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करने की शिकायत मिल रहीं है। यात्रियों द्वारा विरोध करने पर भी ड्राइवर लोगों के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हैं। सभी कंडक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि बस चलाने के दौरान यदि ड्राइवर मोबाइल फोन पर बात करता है तो उसकी वीडियो बना कर डिपो के सहायक महाप्रबंधक को भेजें। साथ ही लिखित रिपोर्ट भी करें।
रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक (संचालन) संजय गुप्ता के आदेश के अनुसार, बस चलाते समय ड्राइवर के फोन पर बात करते पाए जाने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यदि कंडक्टर ने मोबाइल पर बात करते समय ड्राइवर का वीडियो बनाकर डिपो में शिकायत नहीं की तो उससे भी पांच हजार रुपये की वसूली की जाएगी। यदि बस अनुबंधित श्रेणी की हुई तो ड्राइवर को सेवा से हटा दिया जाएगा। उस बस के मालिक से भी दस हजार रुपये की वसूली की जाएगी।