हल्द्वानी: देशवासियों को केंद्र सरकार ने राहत दी है और इसे दिवाली के तोहफे के रूप में देखा जा रहा है। दिवाली के दिन से देश में पेट्रोल पहले से कम रेट में मिलेगा। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई है। इस फैसले के बाद तमाम राज्यों में पेट्रोल पांच और डीजल 10 रुपये सस्ता होगा, नई दरें गुरुवार यानी बड़ी दिवाली के दिन से लागू होंगी। उत्तराखंड सरकार ने राज्यवासियों को अतिरिक्त खुशी दी है। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने दो रुपए अतिरिक्त छूट पेट्रोल के दामों में दी है।
उत्तराखंड में पेट्रोल 7 रुपए कम होगा। उत्तराखंड के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर चल रहा है। देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार व रुद्रपुर में पेट्रोल 104 रुपए से 106 रुपए के बीच में चल रहा है। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार का ये फैसला हर वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने वाला है।वहीं योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी की जाएगी।