Uttarakhand News

पहाड़ी पिच पर हुनर तराश रहा एक और लिटिल मास्टर, वीडियो देखकर हैरान सोशल मीडिया


हल्द्वानी: जीवन राज: उत्तराखण्ड से क्रिकेट को कोई नहीं छिन सकता हैं। इस देश में जितना क्रिकेट आगें बढ़ेगा उतना देवभूमि क्रिकेट प्रतिभाओं से धनी होगा। उत्तराखण्ड ने देश को पिछले 15 सालों से नयाब खिलाड़ी दिए हैं। इस लिस्ट में महेन्द्र सिंह धोनी, मनीष पाण्डेय, रिषभ पंत, उन्मुक्त ठाकुर, पवन नेगी, अनुज रावत, आर्यन जुयाल, कमलेश नगरकोटी जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं।

उसी पहाड़ की पिच पर एक और लिटिल मास्टर अपने बल्ले पर धार लगा रहा है। जिसकी बल्लेबाजी देख आप भी दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जायेंगे। मात्र पांच वर्ष की उम्र में इसके बल्ले के जौहर को इन दिनों दुनियां यू ट्यूब पर खूब देख रही हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं जिला पिथारौगढ़ (कनालीछीना) के पटाली गांव कुनाल बिष्ट की। जिसका बल्ला इन दिनों पहाड़ की उबड़ खाबड़ पिच पर जमकर बोल रहा है। पांच वर्षीय कुनाल बिष्ट हर शॉट खेलने में माहिर है। उसकी बल्लेबाजी देख लोगों ने उसे भविष्य का लिटिल मास्टर घोषित कर दिया है।

Join-WhatsApp-Group

सोशल मीडिया पर यह वीडियो  पोस्ट किया गया है। उत्तराखंड के लोक गायक फौजी जगमोहन दिगारी ने बताया कि यह पिथौरागढ़ निवासी महेन्द्र ङ्क्षसह बिष्ट के बेटे कुनाल बिष्ट की वीडियो है। कुनाल के पिता महेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वह भी सेना में कार्यरत है। इस समय महेन्द्र की पोस्टिंग आसाम में है। कुनाल के बारे में उन्होंने बताया कि उसे मात्र चार वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलने का शौक चढ़ गया। उसके शौक के देखते हुए मैंने उसके लिए किट खरीदा।

 

Uttarakhand singer and armyman jagmohan digari

तो वह अपने उम्र के हिसाब से बल्ला नहीं उठा सकता था। लेकिन धीरे धीरे उसने कोशिश की और बल्ला उठना शुरू कर दिया। पांच वर्ष की उम्र में वह शानदार स्टॉक प्लेयर बना गया। जब में छुट्टियों में घर जाता हूं तो उसे टेनिस की बॉल से खूब अभ्यास कराता हूं। इस बार उसने मेरे साथ बैठकर आईपीएल मैच देखे। मैच देखने के बाद वह और ज्यादा परिपक्व हो गया। मैच देखकर उसने कई सारे शॉट खेलने सीख लिये। अब वह पुल शॉट, कवर ड्राइव, स्टेट ड्राइव, हुक शॉट, स्वीप शॉट खेलता हैं। वह टीवी पर देखकर विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, रविन्द्र जडेजा, सुरेश रैना समेत कई खिलाडिय़ों के नाम बता देता है।

kunal with his father mahendra singh bisht

यू ट्यूब में वीडियो देखने के बाद उनके पास कई लोगों के फोन आये कि उसे कोचिंग कराये। उनका सपना है कि वह एक दिन देश के लिए खेलकर देश का नाम रोशन करें। पहाड़ में बल्ले पर धार लगा रहे छोटे कुनाल की बल्लेबाजी को लोग यू ट्यूब पर खूब देख रहे है। लोक गायक फौजी जगमोहन दिगारी समेत कई लोगों ने कुनाल बिष्ट को भविष्य की उज्जवल कामना की और उनकी बल्लेबाजी के लिए उन्हें बधाई दी। उसके खेलने के अंदाज को देखकर सोशल मीडिया में लोगों ने उसे भविष्य का लिटिल मास्टर करार दिया। इस वीडियो को लोग एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं।

To Top