Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड प्रीमियर लीग: प्रभाकर नैनवाल की पारी ने जीता दिल, 37 गेंदों में जड़ दिए 74 रन


देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा। फाइनल में टिहरी टाइटंस और पिथौरागढ़ चैंप्स के बीच खिताबी भिड़ंत देखने को मिलेगी। 22 जून से शुरू हुई उत्तराखंड प्रीमियर लीग में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया था और कई मुकाबले अखिरी गेंद तक चले।

टिहरी और देहरादून के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल भी काफी रोचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टिहरी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। टिहरी के लिए पीयूष जोशी ने 80 और अखिल रावत ने 52 रनों की शानदार पारी खेली।

Join-WhatsApp-Group

लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 100 रन के भीतर अपने 6 विकेट खो दिए थे। जब लगा कि टिहरी इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लेगी तो प्रभाकर नैनवाल ने देहरादून की उम्मीदों को फिर से जगा दिया। प्रभाकर ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना शुरू किया तो जो रन बनाने की जरूरत औसत 15 से ऊपर पहुंच गई थी वो 11 तक आ गई।

प्रभाकर नैनवाल ने 37 गेंदों में 74 रन बनाए। उनकी इस पारी में 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे। जब लगा कि नैनवाल देहरादून के लिए इस मुकाबले को खत्म कर देंगे तो प्रशांत भाटी ने उन्हें आउट कर टिहरी को मुकाबले में वापस ला दिया। प्रभाकर नैनवाल के आउट होने के कुछ ही देर बाद देहरादून की पारी ऑल आउट हो गई। देहरादून की टीम 18.4 ओवर खेल पाई और बोर्ड पर 166 रन ही लगे। इसी के साथ ही टिहरी ने 22 रन से मुकाबले को अपने नाम कर फाइनल में जगह बनाई।

To Top