Nainital-Haldwani News

ज्योलीकोट के प्रवीण जीना की मेहनत रंग लाई, ग्रामीण बैंक में बने मैनेजर


Success Story: Pravin Singh Jeena: नैनीताल जिले के चोपड़ा गांव के प्रवीण सिंह जीना ने ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर चयनित होकर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन मेहनत, लगन, और सही दिशा में किए गए प्रयास किसी भी परिस्थिति में सफलता दिला सकते हैं।

प्रवीण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एक सरकारी विद्यालय से प्राप्त की। 2014 में शहीद हीरा बल्लभ राजकीय इंटर कॉलेज, ज्योलीकोट से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद, उन्होंने हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की। उनकी शिक्षा के प्रति समर्पण और मेहनत उन्हें हमेशा उत्कृष्ट छात्रों में गिना जाता रहा। वर्तमान में प्रवीण उत्तर प्रदेश के एक सरकारी बैंक में कार्यरत थे, और अब ग्रामीण बैंक में मैनेजर पद पर उनका चयन उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव में खुशी और गर्व का माहौल बना दिया है।

Join-WhatsApp-Group

प्रवीण की यह सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों और ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। यह उदाहरण प्रस्तुत करती है कि साधारण शुरुआत के बावजूद भी बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की जा सकती हैं। उनकी सफलता का संदेश स्पष्ट है – अगर उद्देश्य और मेहनत में दृढ़ता हो, तो कोई भी बाधा आपकी प्रगति को नहीं रोक सकती।

To Top