
Prema Rawat: India A: Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम ने भारतीय महिला ए टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में 3-0 से हराकर सीरीज़ अपने नाम कर ली। हालांकि स्कोरलाइन एकतरफा दिखती है, लेकिन मुकाबले बेहद करीबी रहे। भारत पहले टी-20 में 13 रन से और तीसरे मैच में सिर्फ तीन रन से हार गया। अनुभव की कमी टीम इंडिया के लिए बड़ा अंतर साबित हुई।
इस सीरीज़ की सबसे बड़ी खोज उत्तराखंड के बागेश्वर की प्रेमा रावत रहीं। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाने वाली प्रेमा ने तीन मैचों में कुल सात विकेट चटकाए। उनका गेंदबाजी औसत 9.28 रहा और इकॉनोमी रेट केवल 5.41 रही, जो टी-20 प्रारूप में काबिले-तारीफ़ है। प्रेमा की सटीक गेंदबाजी ने हर मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को परेशान किया और वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी बनकर उभरीं।
पिछले साल इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे में उत्तराखंड की ही राघवी बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन किया था, और इस बार प्रेमा रावत ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लगातार दो सीज़न में उत्तराखंड की खिलाड़ियों का चमकना इस राज्य के महिला क्रिकेट में उभरते स्तर और संभावनाओं को दर्शाता है।






