Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: दिल्ली,अमृतसर समेत कानपुर जाने वाली ट्रेन रहेगी रद्द


Railway: Uttarakhand: Train: रेलवे ने वर्ष 2024-25 में कोहरे के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। यह फैसला 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगा, जिससे इस दौरान रेल यात्रियों के सफर में कठिनाइयाँ हो सकती हैं।

मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि सात ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है। रद्द की गई ट्रेनों में शहीद, जनसेवा, और डबल डेकर एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। जिन ट्रेनों के फेर घटाए गए हैं, उनमें काशी विश्वनाथ और काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस प्रमुख हैं। इस फैसले से मंडल में 20,000 से अधिक यात्रियों के टिकट रद्द होने की संभावना है। हालांकि, रेलवे ने इस बार दो महीने पहले ही सूचना जारी कर दी है ताकि लोग इन ट्रेनों में बुकिंग न करें। ( Railway Cancelled Many trains)

Join-WhatsApp-Group

(15127-28) नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मार्च 2024 तक सप्ताह में केवल दो दिन चलेगी।

(15036-35) काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 29 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

(25036-35) रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

(15909-10) लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी।

(15119-20) जनता एक्सप्रेस (देहरादून-बनारस) दिसंबर से फरवरी 2024 के अंत तक सप्ताह में तीन दिन के लिए रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें की गईं हैं रद्द

14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस
14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस
14616-15 अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस
14524-23 अंबाला-बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस
12357-58 कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस
12523-24 न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी
15035-36 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस
15127-28 वारणसी-दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
12583-84 आनंदविहार-लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस
15059-60 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस
18103-04 अमृतसर-टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
15058-57 आनंदविहार-गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस
12210-09 काठगोदाम-कानपुर-काठगोदाम साप्ताहिक एक्सप्रेस
15621-22 कामाख्या- आनंदविहार-कामाख्या एक्सप्रेस

To Top