Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सभी जिलो के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि 17 जुलाई को प्रदेशभर के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में मंगलवार के लिए भी पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सभी जिलों में 18 जुलाई को बारिश का यलो अलर्ट है।
बारिश की वजह से उत्तराखंड में कई मार्ग बंद हैं। उत्तराखंड में अभी 17 राज्य मार्गों सहित प्रदेश में कुल 286 सड़के बंद हैं। बीते 24 घंटे में कुल 72 सड़कें बंद हुई हैं, जबकि 263 सड़कें एक दिन पहले से बंद थीं। रविवार को 335 बंद सड़के बंद थी और 49 को खोला जा चुका है। सड़कों को खाेलने के लिए जेसीबी, पोकलेन, चेन डोजर आदि मशीनों को लगाया गया है। मॉनसून के शुरू होने के बाद से 2202 सड़कें बंद हो चुकी हैं हालाकि 1916 सड़कों को खोल दिया गया है। बारिश के वजह से उत्तराखंड में 25 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।