Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में 10 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी, कई जगहों पर रात भर हुई बारिश


Uttarakhand News: Rain Alert: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर रात से उत्तराखंड के कई शहरों में बारिश जारी है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 8 जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून टिहरी पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर में अलर्ट जारी किया है। देहरादून नगर निगम क्षेत्र, झाझरा और रायपुर ब्लॉक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में बारिश के अलर्ट के बाद मंगलवार को अवकाश अवकाश घोषित की गई है।

विभाग की ओर से ये भी कहा गया है कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में अभी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश का दौर रहने के आसार है। भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। मौसम को देखते हुए यात्रा करने की सलाह दी गई है।

Join-WhatsApp-Group

वहीं बारिश के कारण चार धाम की यात्रा भी धीमी पड़ गई है। पर्वतीय क्षेत्रों से लगातार आ रही हादसों की खबरों से भी यात्रा पर असर पड़ रहा है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिन मौसम के मिजाज में कोई परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है।पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न इलाके में हुई बारिश की वजह से दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग द्वारा 10 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

To Top