Uttarakhand News

उत्तराखंड में फिर बर्फबारी, दिल खुश कर देगी तस्वीरें


देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम अब खुशमिजाज हो गया है। रविवार की सुबह हल्की बर्फ गिरने से ठंड बढ़ गई है। कपकोट और कौसानी के क्षेत्र में बर्फबारी हुआ है, जिसके बाद मैदानी क्षेत्र में काफी सर्द हवायें चल रही है। रविवार की सुबह से धूप भी आंख मिचोली खेलती दिख रही है ।
रविवार की सुबह बर्फबारी की जानकारी मिलने के बाद कई पर्यटक मसूरी की ओर चल दिये। हल्की बर्फबारी के चलते मौसम में ठंड तो रहेगी पर जल्दी बर्फ पिघलने के आसार माने जा रहे है , जिसे देखते हुए सैलानी जल्द से जल्द हिल स्टेशन पहुंचना चाहते हैं।
वही केदारनाथ में अच्छी बर्फ गिरने से काफी ठंड पड़ गई । मौसम विभाग से मिली जानकारी से पता चला की केदारनाथ में 1.5 फिट बर्फ गिरने के बाद तापमान -7.5 डिग्री दर्ज किया गया है। बढ़ती ठंड के चलते बदियाकोट, कुँवारी, सुराग, वाछम और खाती जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम विभाग ने अलर्ट घोषित कर दिया है । मौसम विभाग के  अनुसार अभी ओर ठंड बढ़ने के आसार है ।

snowfall/uttarakhand

पिछले एक हफ्ते से राज्य में मौसम काफी बदला है। कई जगह पर बारिश भी हुई है। मौसम विभाग लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लगातार जानकारी दे रहा है। वहीं पर्यटकों को ये मौसम काफी भा रहा है। राज्य के अधिकतर पहाड़ी इलाके सैलानियों से पैक है।

Join-WhatsApp-Group

snowfall, Kedarnath

पहाड़ में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड और कोहरा बढ़ा है।  साथ ही मैदानी इलाकों में भी कंपकंपी छूटेगी। उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली में आने वाले 24 घंटों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और मु़क्तेश्वर में तापमान माइनस में है। बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग के साथ ही देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की चेतावनी दी है। इसका असर भी अलग अलग जिलों में देखने को मिल रहा है।

To Top