हल्द्वानी: राज्य सरकार ने 27 जुलाई सुबह 6:00 बजे तक कोविड-19 कर्फ्यू को आगे बढ़ा दिया है। बाजार सुबह 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक सभी बाजार खुले रहेंगे और साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा राज्य के जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन ,पार्क, थिएटर, ऑडिटोरियम आदि सभी गतिविधियां कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अंतर्गत 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। 15 दिन उपरांत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लोगों कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की छूट दी जाएगी। इस शर्त की मांग लंबे वक्त से हो रही थी। यह उत्तराखंड पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए राहत है। हालांकि इसके लिए वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र होना जरूरी है, वो नहीं होने पर 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट का होना अनिवार्य है।