Nainital-Haldwani News

लालकुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन की बढ़ी अवधि, अब नंवबर तक होगा ट्रेन का संचालन


Uttarakhand Train: Railway: बिहार से पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। यदि आप मॉनसून के मौसम में पहाड़ों के बीच बारिश का लुत्फ उठाना चाहते हैं और हिल स्टेशन घूमने का विचार कर रहे हैं, तो रेलवे ने आपके लिए एक खास तोहफा दिया है। रेलवे ने किउल-जसीडीह रेलखंड के माध्यम से उत्तराखंड के लिए एक सीधी ट्रेन सेवा शुरू की है, जो पश्चिम बंगाल से होकर बिहार होते हुए उत्तराखंड तक जाएगी।

अगर आप भी उत्तराखंड की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो इस नई ट्रेन से सफर कर सकते हैं। आसनसोल रेल मंडल ने बताया है कि इस विशेष ट्रेन की अवधि बढ़ा दी गई है, और अब यह सेवा नवंबर तक उपलब्ध होगी।

Join-WhatsApp-Group

पहले इस ट्रेन का परिचालन केवल सितंबर तक होना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर नवंबर तक कर दिया गया है। रेलवे ने 05059/05060 हावड़ा-लाल कुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का संचालन सितंबर तक करने की घोषणा की थी, लेकिन यात्रियों की सुविधा और बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए इसकी अवधि अब नवंबर तक बढ़ा दी गई है। यह ट्रेन 5 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी, जिससे बिहार से हावड़ा और उत्तराखंड तक आसानी से यात्रा की जा सकेगी।

आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि यह ट्रेन 5 सितंबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार को दोपहर 1:35 बजे लाल कुआं से रवाना होगी और अगले दिन रात 11:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, हावड़ा से यह ट्रेन 7 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार सुबह 5:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 1:55 बजे लाल कुआं पहुंचेगी।

यह ट्रेन झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें स्लीपर, एसी, और सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा।

To Top