Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के इन 6 क्षेत्रों में रात को होगी बिजली कटौती

Ad

हल्द्वानीl: बिजलीघर से जुड़े बाजार क्षेत्र वाले फीडर में पुरानी केबल को बदलकर एक्सएलपीई केबल लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण के मद्देनजर नई विद्युत लाइनों के नीचे गार्डिंग का कार्य भी किया जाना है। इस वजह से बिजली की कटौती की जा रही है। 15 नवंबर रात से 16 नवंबर की सुबह तक नीचे दिए 6 क्षेत्रों में बिजली की कटौती होगी।

रामपुर रोड पोषक

बरेली रोड पोषक

आजाद नगर पोषक

गांधी नगर पोषक

बाजाप पोषक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top